Best 100+ Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी

WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Group Follow Now

Last updated on August 1st, 2023 at 02:20 am

Rate this post

Motivational Shayari In Hindi : अगर असफल हो भी गए तो भी सपनों में जान रख, मत देख पंखों की मजबूती तू अपना हौंसला तो बढ़ा और हौसलों कि उड़ान देख।

नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों आज की इस आर्टिकल मैं आपके लिए कुछ चुने हुए ऐसी मोटिवेशनल शायरियां लेकर आया हूं जो आपको जीवन को आत्मविश्वास से भर देंगी।
 
इन Motivational Shayari पढ़ने के बाद आप अपनी उदासी और निराशा भुलाकर अपने जीवन को हंसी-खुशी, आत्मविश्वास और जोश के साथ जीने को अग्रसर हो जाएंगे।
 
 
लोग कहते है TARE टूटे तो
खवाइश मांग लेना
लेकिंग हमें KISMAT से नहीं
मेहनत से आसमान चाहिए
 
पसंद है मुझे उन लोगों से
हारना जो मेरे हारने की
बजह से पहली बार जीते हैं
 
मंज़िल भी जिद्दी है
रास्ते भी जिद्दी है,
देखते है कल क्या होगा
हौसले भी तो जिद्दी हैं
 
रोग अगर इश्क़ का होगा तो बर्बाद कर देगा और
अगर किताबों का होगा तो आबाद कर देगा
 
खुल कर तारीफ भी किया करो,
दिल खोल हंस भी दिया करो
क्यों बांध के खुद को रखते हो,
पंछी की तरह भी जिया करो
 
मत भागो किसी के पीछे जो जाता है उसे जाने दो
लौट कर आएगा वो भी जरा खुद को कामयाब तो होने दो
 
ये ज़िन्दगी हसीन है इस से
प्यार करो अभी है रात तो
सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिसकी
ख्वाहिश है आपको रब पर रखो
भरोसा वक़्त पर एतबार करो
 
देख ले मंज़िल न बदली,
और न मेरा हौंसला,
जैसा चाहा था मैंने वैसा गुज़ारी
ज़िन्दगी.. हां मगर, तेरे बिना
 
आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है
 
न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं,
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं, कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं, पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।
 
Read More:
 
एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता,
इसमें पसीना, दर्द, संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को,
उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नहीं होते
 

आज समझदार वही हैं जो टाइम waste नहीं इन्वेस्ट करे रहे हैं क्योकि इन्वेस्ट करने पर ही, कुछ return मिलता हैं

 
यदि कोई मनुष्य अपने कार्य को पूरी लगन के
साथ करता है,
तो आज नहीं तो कल उसकी
जित निश्र्चत होती है
 
सब्र करो और शांत रह कर मेहनत जारी रखो
उपर वाला सब कुछ ठीक कर देगा
 
याद रखना दुनिया में कोई भी लड़का या कोई भी
लड़की आपके माँ बाप और करियर से बढ़कर
नहीं होने चाहिए
 
ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस
हमारी ख्वाइश बदल जाती है,
उसी तरह कोई बुरा नहीं होता
बस हमारी सोच बदल जाती है
 
बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ,
कामयाबी पर तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है
 
याद रखना दुनिया में कोई भी लड़का या कोई भी
लड़की आपके माँ बाप और करियर से बढ़कर
नहीं होने चाहिए
 
तारों में अकेला चाँद जगमगाता है,
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है,
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त,
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है
 
असफलताए इंसान को तोड़ देती है,
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है
जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा,
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है
 
Motivational Shayari

Success Motivational Shayari

 
हर एक काम आसान होता है,
बस उसे करने का आपके अंदर जूनून होना चाहिए
 
तड़प होनी चाहिए कामयाबी के लिए,
सोच तो हर कोई लेता है…
 
हार की परवाह करने वालो को कभी,
जीत नसीब नहीं होती है
 
अगर असफल हो भी गए तो भी सपनों में जान रख,
मत देख पंखों की मजबूती तू अपना हौंसला तो बढ़ा
और हौसलों कि उड़ान देख
 
क्यों डरे कि ज़िन्दगी में क्या होगा
हर वक्त क्यों सोचे कि क्या होगा
बढ़ते रहे बस मंजिलो की ओर
हमें कुछ मिले या ना मिले तजुर्बा तो नया होगा
 
रख हौसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी
आएगा थक कर न बैठ ये मंज़िल के
मुसाफिर मंज़िल भी मिलेगा और
मिलने का मज़ा भी आएगा।
 
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं…जड़े नहीं
 
लोग इंतजार करते रहे
कि हमें टूटा हुआ देखें,और हम थे कि
सहते-सहते पत्थर के हो गए
 
शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है
 

खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है; लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ, जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है

 
सपना एक देखोगे, मुश्किल हजार आयेंगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब कामयाबी शौर मचाएगी
 
बनना हैं तो किताब बनो
ज्ञान अपने अन्दर बेहिसाब भरो
 
कभी भी हर ना मानो क्या पाता
आपकी अगली कोशिश मैं
आपका जीत चुप हो सकता है
 
अगर आप जिद्दी हो तो आप अपने
हर सपने को हकीकत में बदल सकते हो
 
मंजिल मिले या न मिले
ये तो किस्मत की बात है
हम पाने की कोशिश भी न करे
ये तो कोई बात नहीं
 
खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे के बता तेरी रज़ा क्या है
 
आपके सारे सपने साकार होंगे,
केवल धैर्य के साथ परिश्रम करते रहिए
 
व्यक्ति महान अपने कार्यों से होता
है अपने जन्म से नहीं
 
जिस कामयाबी की तलाश है
वो तेरे ही अन्दर है ताक़त बनकर
 
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
 
Motivational Shayari

Life Motivational Shayari 

 

लेहरो की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी ना समझ ऐ नादान जितनी गहराई अंदर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है

 
पहले तय करो कि तुम्हें क्या करना है,
फिर उसे पाने के लिए योजना बनाना है
और इस पर रोज कार्य करते रहना है…
 
कामयाबी हर किसी के पास नहीं
क्योकि हर किसी के पास
इसे पाने की जिद्द नहीं 
असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
 
अपने खिलाफ बातें सुन
कर हिम्मत मत हरा करो
क्यूंकी शोर खिलाड़ी नहीं
तमाशायी करते हैं।
 
अगर अब भी ये खून ना खौला
तो खून नहीं वो सिर्फ पानी है
जो जवानी अपने राष्ट्र
और माता पिता के काम ना आए
बेकार वो जवानी है
 

बिना दुरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते

 
किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने को ठान लो
 
बड़ी बातें तो सब करते है लेकिन,
लेकिन बड़ी बातो को पूरा करने का दम;
सिर्फ कुछ लोगो में होता है
 
आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है
 
कुछ देर की ख़ामोशी और फिर शोर आएगा
तुम्हारा सिर्फ वक़्त आया है हमारा दौर आएगा
 
आज समझदार वही हैं
जो टाइम waste नहीं इन्वेस्ट करे रहे हैं
क्योकि इन्वेस्ट करने पर ही,
कुछ return मिलता हैं
 
माना यु हताश होकर चलना thoda भारी रहेगा
सफ़र जरी है तो भाई संघर्ष भी जारी रहेगा
 
जब पांच सेकंड की मुस्कान
से फोटो अच्छी आ सकती है तो
हमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी
अच्छी क्यों नही हो सकती है
 
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।
 
अपने संघर्ष करने की क्षमता को
बढ़ाओ, सफलता मिलना तय है .
 
याद रखना जब भी कोई बड़ा फेलियर आता है
तो कोई बड़ी सक्सेस जरूर आती है
 
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मजबूत इतना इरादा करो
 
माल का हौसला दिया खुदा ने
हम इंसान को वाक़िफ़ हम अगले
पल से नहीं होते और वादे
हम जन्मो के कर देते हैं
 
डूब कर मेहनत करो अपने सपनो के लिए
क्यूंकि कल जब उभरोगे,
तो सबसे अलग निखरोगे
 
मंज़िल भी मिलेगी और कामयाब
भी होंगे, है हौसला बुलंद मेरा।
ठीक है आज कोई बात नहीं
करता तो किया हुआ कल मिलने
को तरसेंगे ज़माना सारा
 
Motivational Shayari

Self Motivation Motivational Shayari in Hindi On Success 

 
खुल कर तारीफ भी किया करो,
दिल खोल हंस भी दिया करो;
क्यों बांध के खुद को रखते हो,
पंछी की तरह भी जिया करो
 
मंजिलें उनको मिलती है,
जिनके सपनों में जान होती है,
सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता दोस्तों,
हौंसलों से उड़ान होती है…
 
कामयाब वही हुआ हैं
जिसने ज़िन्दगी में धक्का खाया हैं
झुलसती धुप में खुद को
हेसियत से जादा तपाया हैं
 
कुछ कर के दिखा दिया, की काम बहुत हैं,
इस जहाँ मैं जीतने वाले मुक़ाम बहुत हैं,
मुकम्मल शख्स वही जो दुनिया को बदल डाले,
रोज़ मर मिटने वाले नाम बहुत हैं।
 
मेरी शुरुवात जब होगी तुम्हारी
सोच से बोहोत बड़ी होगी
तुम सोचते रहे जाओगे और मेरी
अलग दुनिया खड़ी होगी
 
कुछ ऐसा कर जिंदगी में की जो लोग,
आज तुम्हे पागल कहते है वो ही कल तुम्हे सर कहे
 
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान
क्यूंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता
 
बोल कर नहीं कर के दिखाओ क्यूंकि,
लोग सुनना नहीं देखना पसंद करते है
 
एक बात याद रखना
आपकी सफलता सिर्फ आपकी ज़िन्दगी नहीं
बल्कि आपकी आने वाली
पुश्तों की ज़िन्दगी बदल देगी
 
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो
दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है
 
मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो
यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है
 
बोल कर नहीं कर के दिखाओ क्यूंकि,
लोग सुनना नहीं देखना पसंद करते है
 
सब वक़्त का खेल हैं मेरे भाई
बस आज तू मेहनत कर
आगे हर पल तेरा हैं भाई
 
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है अभी तो सफर का इरादा किया है, ना हारूंगा हौंसला उम्र भर ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
 
मत भागो किसी के पीछे जो जाता है उसे जाने दो;
लौट कर आएगा वो भी जरा खुद को कामयाब तो होने दो
 
चलता रहूंगा पथ पर हर ना मनुगा
एक दिन मंजिल मिलेगी मूजको
या मुसाफिर बन जाउंगा
 
मत भागो किसी के पीछे जो जाता है,
उसे जाने दो आएगा वही वापस लौट कर
खुद को जरा कामयाब तो होने दो
 
परिंदो को मंज़िल मिलेगी यकीन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है..
अक्सर वो लोग खामोश रहते है
ज़माने में जिनके हुनर बोलता है
 
सफलता एक दिन में नहीं मिलती
पर अगर सफलता पानी है
तो हर दिन कीमती है
और सफलता 1दिन जरुर मिलती है
 
दुनिया में जितने भी successful
लोग हुए है, उन्होंने इस बात की
परवाह नहीं कि – की लोग क्या कहेंगे।
 
Motivational Shayari

Motivational Shayari On Teacher in Hindi

 
है कोई तुमसा न है तुमसे
ज्यादा चाहे तो खुद को,
आजमा के देख लो तुमने
अभी ही समझी कहा अपनी
खासियत मुश्किल में खुद पर
भरोसा कर के देख लो
 
मैं हर बार हार कर और रो कर भी, मुस्कुराता हूँ
और ज़िन्दगी से फिर से लड़ने को तैयार हो जाता हूँ
 
आँखों में मंजिल थी,
गिरे और सँभालते रहे
आँधियों में क्या दम था
चिराग हवा में भी जलते रहे
 
अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको
अपने काम में एकाग्रता लानी होगी
 

रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता, फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता.

 
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते ,
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं
 
सपना एक देखोगे, मुश्किल हजार आयेंगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब कामयाबी शौर मचाएगी
 
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मजबूत इतना इरादा करो
 
जानता हु मंजिल मेरे तक़दीर में नहीं
पर ये भी मानता हु
तक़दीर अभी लिखी गयी ही नहीं
अपनी तक़दीर तो मैं खुद लिखूंगा
 
हर कोशिश से सफलता
नहीं मिल पाती लेकिन
हर सफलता का कारण
कोशिश जरूर होता है
 
जो मेहनत पर भरोसा करते है,
वो किस्मत की बात नहीं किया करते है
 
याद रखना जब भी कोई बड़ा फेलियर आता है,
तो कोई बड़ी सक्सेस ज़रूर आती है
 
ये दोस्त तुझे भुला दू ये हौसला
ना हुआ तू दूर हैं फिर भी
तुझसे जुदा ना हुआ क्यूंकि तेरे
जैसा दूसरा न कोई हमको मिला
 
कुछ ऐसा कर जिंदगी में की जो लोग,
आज तुम्हे पागल कहते है वो ही कल तुम्हे सर कहे
 
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें
 
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो
 
जिंदगी 😇में किसी को❌ कसूरवार ना बनाओ 🙏अच्छे लोग 😁खुशियां लाते हैं😟 बुरे लोग तजुर्बा”🤪
 
जिंदगी 😇में रिस्क लेने से ❌कभी डरो मत या तो🏆 जीत मिलेगी और 🔥हार भी गए तो सीख मिलेगी”👍👍
 
किसी एक चीज़ पर फोकस करके
उस पर एक महीने काम करके देखो;
जवाब आपको खुद मिल जायेगा
 
हर सफल लोगों में एक बात समान होती है,
वो हर हाल में बस अपनी मंजिल पाना चाहते हैं!
 
Motivational shayari in Hindi : अगर आपको हमारे लिखे हुई मोटिवेशनल शायरी अच्छी लगी ही तो अपनो दोस्तो से शेयर करना मत भूलना। Thank you for visit our Blog.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now